कोरोना रूपी वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गांव-ढाणी में भामाशाह व समाजसेवियों के सहयोग से हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
सोइंतरा| पातासर कस्बे में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। इस दौरान सरपंच चुनी कुमारी, उप सरपंच सुखाराम, मनमोहनसिंह, सुरेश, दलाराम, चिमनाराम, मोटाराम, गिरधारीराम फौजी, चैनाराम, सुमेरसिंह मौजूद थे।
चामू| पंकज पेट्रोल पंप पर पूर्व सरपंच पदमसिंह इंदा के नेतृत्व में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। इस दौरान सांगसिंह राठौड़, नकत पुरी, छोटूसिंह इंदा, श्रवण पुरी, जितेंद्र सिंह इंदा मौजूद थे। इस मौके आमजन से बिना काम घर से नहीं निकलने का आह्वान किया गया।
मथानिया| कस्बे में जगह-जगह सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। इस दौरान अमराराम गहलोत, अजीत कच्छवाह, महेंद्र सिंह सांखला, मनोहर सोलंकी, श्याम चौधरी, रामनिवास परिहार, देवाराम गहलोत, खींवराज परिहार, गौरव, हापूराम गहलोत आदि मौजूद थे।
भामाशाह व समाजसेवियों ने गांवों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का किया छिड़काव