ईओ 25 दिन से घर नहीं गए, जिले का ऐसा पहला शहर जिसे 2 बार सैनिटाइज्ड कराया

 कोरोना से जनता को बचाने के लिए शहर में डॉक्टर, पुलिसकर्मी सहित सफाईकर्मी दिन-रात जुटे हुए हैं। वह भी अपने परिवारों से दूर रहते। पीपाड़ नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्रचंद्र शर्मा पिछले 25 दिन से घर नहीं जा पाए हैं। शहर में ही जमे हुए हैं। 24 घंटे अलर्ट रहते हैं। पूरे जिले में सबसे पहले शहर में सेनिटाइज का कार्य शरू करवाया। अब तक दो बार पूरे शहर को सेनिटाइज किया जा चुका। वे खुद सफाईकर्मियों के साथ सुबह से रात्रि तक साथ रहकर हर घर, वार्ड, मोहल्ले, सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइज करने में जुटे रहे। सबसे पहले राजकीय आईटीआई में 50 बेड का वेलनेस सेंटर तैयार करवाया। लोगों को कोरोना महामारी से जागृत करने के लिए खुद गली-गली घूमे। कोई भूखा नहीं रहे, इसके लिए सर्वे करवाकर स्वयंसेवी संस्थानों के जरिए व्यवस्थाएं कराई। वे बताते हैं कि यह संकट सबके लिए है। इस घड़ी में यह शहर ही उनका परिवार है।