घरों के लेटर बॉक्स में मिले 10-10 के नोट, कोरोनावायरस के संदेह पर पुलिस ने जलाए

 शहर में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग घरों में हैं, वहीं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के सेक्टर 17 में शनिवार रात एक अफवाह फैली। कुछ घरों के बाहर लगे लेटर बॉक्स में 10-10 रुपए के नोट मिले। सूचना पर पहुंची चौहाबो पुलिस ने उन नोट की जांच की। बाद में उन्हें जलाकर नष्ट कर दिया गया।
एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई कि लेटर बॉक्स में नोट मिल रहे हैं, काफी भीड़ हो चुकी है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि कुछ घरों के बाहर लगे लेटर बॉक्स में दस-दस रुपए के नोट मिले, तो कुछ ने कहा कि घर के बाहर सड़क पर नोट मिले हैं। लोगों का कहना था कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए कोई जानबूझकर नोट डालकर गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि नोट एक ही नंबर के थे, उन पर दाग भी लगे थे। संक्रमण की आशंका से पुलिस ने इनकार भी नहीं किया। ऐसे में पुलिस ने उन सभी नोटों को जलाकर नष्ट कर दिया। मामले में पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि घटना की हकीकत सामने आ सके। वहीं भीड़ जमा होने पर पुलिस ने सभी को हिदायत दी कि कोरोना वायरस को लेकर कोई अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।