शहर का नागाैरी गेट जाेधपुर में काेराेना संक्रमण का हाॅटस्पाॅट बन गया है। इस इलाके में कोरोना की महामारी के हालात विस्फोटक हो गए है। शहर में शुक्रवार काे एक ही दिन में 9 और नए पॉजिटिव मिले। ये सभी इसी इलाके से हैं। इनमें से 8 ताे एक ही परिवार के सदस्य हैं। जाेधपुर में संक्रमित मरीजाें की संख्या 43 तक पहुंच गई है। इनमें से 22 नागौरी गेट क्षेत्र के है। प्रदेश के 24 जिलाें में संक्रमण फैल चुका है, पाॅजिटिव मरीजाें के मामले में इनमें से 17 जिले अकेले नागाैरी गेट से पीछे है।
नागौरी गेट में एक अप्रैल को पहला मरीज मिलने के बाद अब तक 22 पाॅजिटिव मिल चुके हैं। शहर में गुरुवार को पॉजिटिव मिली परवीन बानो के क्लाेज काॅन्टैक्ट में आए लाेगाें की जांच की गई थी। रैंडम सैंपलिंग में गुरुवार काे पाॅजिटिव मिली परवीन बानो (39) के 16 परिजनाें काे एहतियात के ताैर पर एमडीएमएच में भर्ती कर स्वाब के नमूने लिए गए थे। इनमें से उनकी सास (62), ससुर (60), देवर रईस अहमद (39) व अनीस अहमद (37), बेटा वकास अहमद (19), बेटी (21), देवर के बेटे दानिश (15) व आरिफ अहमद (15) पॉजिटिव पाए गए। जिस पर इन्हें संदिग्धों से अलग कर पॉजिटिव रोगियों के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
जांच में तेजी
नागाैरी गेट में लगातार पाॅजिटिव मिलने से क्षेत्र में जांच तेज कर दी गई। वार्ड 48 व 36 में 4842 घरोंं का सर्वे व 100 से अधिक संदिग्धों के सैंपल लिए गए है। प्रशासन शहर के हॉट स्पॉट बने नागौरी गेट को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरत रहा है। इस क्षेत्र में सख्ती के साथ कर्फ्यू लागू कर घर-घर जांच की जा रही है। घर के प्रत्येक सदस्य को बाहर बुलाकर जांचा जा रहा है